गया : बिहार के गया जिला में बहुचर्चित मां-बेटी सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी ह्रदय पासवान गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने आज शाम बताया कि उक्त कांड को कुख्यात अपराधी ह्रदय पासवान गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन हृदय पासवान अभी भी फरार है.
राजीव मिश्रा ने कहा कि पीड़ित बच्ची ने अपराधियों का जो हुलिया बताया था, उससे सोनडिहा गांव से पकड़े गये गौरव शर्मा और शिवम शर्मा का हुलिया मेल खा रहा था, लेकिन पुलिस अनुसंधान में उनके खिलाफ ठोस साक्ष्य नहीं मिला है. एफएसएल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि ये दोनों लोग निर्दोष है या नहीं. उन्होंने कहा कि शेरघाटी पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार पर पुलिस अनुसंधान की दिशा को भ्रमित करने का आरोप सही नहीं है. उन्होंने बताया कि जब वह गुरारु थाना पहुंचे थे, तब कुमार के नेतृत्व में पुलिस सोनडिहा गांव से कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए थाना ले कर आयी थी.
ये भी पढ़ें…अपनी मां के साथ नानी घर आयी बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, हंगामा