गोली मार कर किया घायल, पटना रेफर
बेलागंज : पथरा गांव में अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम एक ग्रामीण को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल ग्रामीण को परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए बेलागंज सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मगध मेडिकल से बेहतर इलाज के लिए […]
बेलागंज : पथरा गांव में अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम एक ग्रामीण को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल ग्रामीण को परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए बेलागंज सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मगध मेडिकल से बेहतर इलाज के लिए घायल को पटना रेफर कर दिया गया है. घायल की पहचान पथरा गांव के रहनेवाले रघुनंदन यादव के रूप में की गयी है.
युवक को गोली दाहिने कान में मारी गयी है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. बेलागंज प्रभारी थानाध्यक्ष शिवचंद्र पासवान ने बताया कि घटना को लेकर अब तक परिजनों ने किसी तरह की शिकायत नहीं दर्ज करायी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रघुनंदन यादव की सिर्फ तीन बेटियां हैं, जिसमें दो बेटियों को संपत्ति में हिस्सा दिया गया है और छोटी बेटी को संपत्ति में से कुछ भी नहीं मिला है. इस कारण छोटी बेटी के परिजनों से रघुनंदन का मनमुटाव था. लोग घटना का कारण इसे भी मान रहे हैं.