गया : पहचान उजागर करने के मामले में राजद के पूर्व मंत्री व विधायक समेत सात को जमानत

एसीजेएम चतुर्थ संजय कुमार की अदालत में किया सरेंडर गया : कोंच थाने के सोनडीहा में गैंगरेप की शिकार हुई पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में राजद के पूर्व मंत्री आलोक मेहता समेत सात लोगों को जमानत मिल गयी. बुधवार को सभी आरोपितों ने गया व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम चतुर्थ संजय कुमार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 5:13 AM
एसीजेएम चतुर्थ संजय कुमार की अदालत में किया सरेंडर
गया : कोंच थाने के सोनडीहा में गैंगरेप की शिकार हुई पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में राजद के पूर्व मंत्री आलोक मेहता समेत सात लोगों को जमानत मिल गयी.
बुधवार को सभी आरोपितों ने गया व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम चतुर्थ संजय कुमार की अदालत में सरेंडर किया और अपनी जमानत याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया.
गौरतलब है कि इस मामले में मगध मेडिकल थाने के पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार यादव ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सूचक राजकुमार यादव ने सभी सातों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 147, 149, 228(ए),353 व 74 जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. इस मामले में आरोपितों राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सरस्वती देवी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष आभा लता, राजद नेता निजामुद्दीन, विधायक डॉ सुरेंद्र यादव, पूर्व सांसद रामजी मांझी, यशराज व पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने बुधवार को एसीजेएम चतुर्थ संजय कुमार की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की.
आरोपितों की ओर से अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह उर्फ गुड्डु ने बहस करते हुए कहा कि सभी को राजनीतिक षड्यंत्र व साजिश के तहत फंसाया गया है.
सभी नेता शहर के प्रतिष्ठित व सम्मानित व्यक्ति हैं, इसलिए उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गयी. वहीं, अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक लोक अभियोजक उमेश प्रसाद यादव ने अपना पक्ष रखा.

Next Article

Exit mobile version