सियालदह राजधानी का इंजन फेल, घंटों रुकी रही

गया : सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (12314) का इंजन रविवार को गया से खुलने के बाद फल्गु पुल पर फेल हो गया. इस कारण वह मानपुर स्टेशन पर लगभग तीन घंटे तक रुकी रही. पता चला है कि गया से खुलने के बाद सियालदह राजधानी एक्सप्रेस का इंजन पोल संख्या 466/24 के पास बोल्डर से टकरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2014 6:36 AM

गया : सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (12314) का इंजन रविवार को गया से खुलने के बाद फल्गु पुल पर फेल हो गया. इस कारण वह मानपुर स्टेशन पर लगभग तीन घंटे तक रुकी रही. पता चला है कि गया से खुलने के बाद सियालदह राजधानी एक्सप्रेस का इंजन पोल संख्या 466/24 के पास बोल्डर से टकरा गया. इससे इंजन का रेल गार्ड टूट गया. इससे इंजन में खराबी आ गयी. हालांकि, ड्राइवर ट्रेन की गति को धीमी कर किसी तरह मानपुर स्टेशन तक आया. उसने इसकी जानकारी स्टेशन के अधिकारियों को दी.

इससे अधिकारी तुरंत हरकत में आये. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये. इस बीच गया के वरीय अधिकारियों को भी सूचित किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गया से एक इंजन भेजा गया, लेकिन वह ट्रेन को ले जाने में सफल नहीं हो सका. इधर, कुछ इंजीनियर इंजन की मरम्मत में लगे रहे. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद इंजन में आयी गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया. ठीक होने के बाद उसी इंजन के साथ ट्रेन 07:15 में मानपुर से खुली.

Next Article

Exit mobile version