पिकअप और बाइक की टक्कर में तीन घायल

काको : थाना क्षेत्र के नोनही मोड़ के नजदीक एनएच 110 पर पिकअप एवं मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग काको से जहानाबाद जा रहे थे. रास्ते में जहानाबाद तरफ से आ रही पिकअप में बाइक की सीधी टक्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 6:03 AM

काको : थाना क्षेत्र के नोनही मोड़ के नजदीक एनएच 110 पर पिकअप एवं मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग काको से जहानाबाद जा रहे थे. रास्ते में जहानाबाद तरफ से आ रही पिकअप में बाइक की सीधी टक्कर हो गयी.

इससे निजामउद्दीन के धनंजय कुमार, अमरजीत कुमार एवं धनगावां के मुकेश कुमार घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों ने काको पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने धनंजय एवं अमरजीत की हालत को देखते हुए जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है, लेकिन उसका चालक भागने में सफल रहा. पुलिस पिकअप के

नंबर के आधार पर उसके मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version