मीरा विगहा हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरा छात्र, मौके पर हुई मौत
मृतक आंकोपुर गांव निवासी विवेक कुमार के रूप में हुई पहचान पटना से घर आरहा था छात्र मखदुमपुर : पटना-गया रेलखंड के मीरा बिगहा हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरकर एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक आंकोपुर गांव निवासी विवेक कुमार (20 वर्ष) बताया जाता है. जा नकारी के अनुसार आंकोपुर निवासी विवेक पटना […]
मृतक आंकोपुर गांव निवासी विवेक कुमार के रूप में हुई पहचान पटना से घर आरहा था छात्र
मखदुमपुर : पटना-गया रेलखंड के मीरा बिगहा हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरकर एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक आंकोपुर गांव निवासी विवेक कुमार (20 वर्ष) बताया जाता है. जा नकारी के अनुसार आंकोपुर निवासी विवेक पटना में रहकर पढ़ाई करता था. वह शुक्रवार को पटना से घर आ रहा था. इसी दरम्यान मीरा विगहा हाॅल्ट के समीप ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही आंकोपुर गांव में कोहराम मच गया. परिजनों के विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीण सत्रजित शर्मा, गुड्डी शर्मा, अजीत कुमार ने बताया कि विवेक के तीन बड़े भाई हैं. सबसे बड़ा भाई भवानी शंकर आर्मी में है.
वहीं शशि शेखर घर पर रहता है और एक भाई रवि कुमार जहानाबाद डीएम ऑफिस में कार्यरत है. विवेक सबसे छोटा था, जो पटना में रहकर पढ़ाई करता था. कोचिंग में छुट्टी होने पर वह घर आ रहा था. घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद संगीता सिंह, मुखिया बेबी देवी समेत प्रखंड के कई लोगों ने उसके परिवार से मिलकर सांत्वना दी. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया.