झपटमार गिरोह ने दो रिटायर्ड कर्मचारियों से तीन लाख रुपये झपटे
कटिहार के कोढ़ा गिरोह के हाथ होने की आशंका बेटी की शादी व घर के काम के लिए पैसा निकाल कर अपने अपने घर वापस लौट रहे थे दोनों रिटायर्ड कर्मचारी गया : शहर के एपी कॉलोनी व टावर चौक के पास शुक्रवार को दो रिटायर्ड कर्मचारियों से तीन लाख रुपये की छिनतई की घटना […]
कटिहार के कोढ़ा गिरोह के हाथ होने की आशंका
बेटी की शादी व घर के काम के लिए पैसा निकाल कर अपने अपने घर वापस लौट रहे थे दोनों रिटायर्ड कर्मचारी
गया : शहर के एपी कॉलोनी व टावर चौक के पास शुक्रवार को दो रिटायर्ड कर्मचारियों से तीन लाख रुपये की छिनतई की घटना सामने आयी है. पहली घटना में एसबीआइ मेन ब्रांच से दो लाख रुपये निकाल कर एपी कॉलोनी स्थित घर को लौट रहे भवन निर्माण विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी नंदकेश्वर चौधरी से उनके घर के दरवाजे पर ही बाइक सवार अपराधियों ने पैसावाला थैला छीन कर भाग गये. बताया गया है कि घटना के दौरान चौधरी अपने घर का गेट खोल रहे थे.
दूसरी घटना में यूनाइटेड बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से एक लाख रुपये की छिनतई हुई. जानकारी के अनुसार भवन निर्माण विभाग के कर्मचारी दोपहर ढाई बजे एसबीआइ मुख्य शाखा से पैसा निकाल कर एपी कॉलोनी कब्रिस्तान के पास स्थित अपने घर पर पहुंचे और घर का दरवाजा खोलने लगे. इस दौरान वह हाथ में पैसों का थैला पकड़े हुए थे. अपराधी इनके घर के पास से ही पैसों का थैला छीन कर भाग निकले. वहीं,
शाहमीर तक्या मुहल्ले के रहनेवाले बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी शंकर प्रसाद शर्मा ने बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने के लिए शुक्रवार को चौक स्थित यूनाइटेड बैंक के खाते से एक लाख रुपये निकाले. उनकी बेटी की शादी 10 जुलाई को होनी है. वह पैसा निकाल कर बैंक से निकलकर ऑटो पकड़ने जा रहे थे कि इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने शर्मा के शरीर पर कुछ फेंक दिया, जिससे उन्हें खुजली होने लगी. घटना टावर चौक के पास साढ़े चार बजे की बतायी जाती है. शर्मा शरीर खुजलाने लगे और इसका फायदा उठा कर बाइक सवार अपराधी उनके हाथ से रुपये का थैला छीन कर फरार हो गये. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कह रही है. गौरतलब है कि इस तरह कई
झपटमार गिरोह ने दो रिटायर्ड…
घटनाएं पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में हो चुकी हैं. गुरुवार की दोपहर कोयरीबारी स्थित मोहनपुर बस स्टैंड के निकट आनंदी प्रकाश से बाइक सवार उचक्के डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गये. आनंदी प्रकाश मोहनपुर के रहनेवाले हैं. इसके अलावा हाल में ही गुरुद्वारा रोड बम पुलिस के पास व एक एक महिला से रमना रोड में छिनतई व ठगी के अलावा कई जगहों पर इस तरह की घटना हो चुकी है. अब तक सभी मामलों में पुलिस सिर्फ जांच-पड़ताल की बात ही करती रही है.
क्या कहना है सिटी डीएसपी का : इस संबंध में सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि पहली घटना में कार से उतर कर घर का दरवाजा खोलते समय दो लाख रुपये की छिनतई की गयी है. यह घटना रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी की है. दूसरी घटना से पहले बाइक से बैंक गये व्यक्ति की बाइक बैंक के पास ही पंक्चर कर दी गयी और ऑटो पर बैठते समय अपराधी उनसे एक लाख रुपये छिनतई कर फरार हो गये. दोनों जगहों पर बाइक सवार दो युवक ही थे. दोनों घटनाएं दो घंटे के अंदर की हैं. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि कोढ़ा (कटिहार) गिरोह के कुछ सदस्य हाइकोर्ट से बेल लेकर जेल से बाहर आये हैं. दोनों जगहों पर जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया उससे प्रतीत होता है कि इसी गिरोह का हाथ है. पुलिस अधिकारियों की टीम बना कर कोढ़ा गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया है. जल्द ही गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया जायेगा.