जमीन संबंधी 12 में से छह मामलों का किया गया निबटारा
बोधगया : जमीन से विवादों को अंचल स्तर पर निबटारे को लेकर थाने में लगाये जाने वाली जनता दरबार के क्रम में शनिवार को बोधगया में छह मामलों का निबटारा किया गया. अन्य छह मामलों की जांच करने का निर्देश संबंधित कर्मचारी को दिया गया है. उनकी सुनवाई अगले दरबार में होगी. बोधगया सीओ शिव […]
बोधगया : जमीन से विवादों को अंचल स्तर पर निबटारे को लेकर थाने में लगाये जाने वाली जनता दरबार के क्रम में शनिवार को बोधगया में छह मामलों का निबटारा किया गया. अन्य छह मामलों की जांच करने का निर्देश संबंधित कर्मचारी को दिया गया है. उनकी सुनवाई अगले दरबार में होगी. बोधगया सीओ शिव शंकर राय के नेतृत्व में आयोजित जनता दरबार में बोधगया थाना क्षेत्र के नौ मामले व मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के तीन मामले आये.
इनमें से छह मामलों का निबटारा दोनों पक्षों की मौजूदगी में कर दिया गया व विवाद को खत्म कर दिया गया. बोधगया सीओ ने बताया कि अगस्त 2017 से अब तक जनता दरबार में करीब 200 मामले आये हैं, जिनमें से लगभग 150 मामलों का निबटारा दरबार में ही कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जमीन से जुड़े मामले से संबंधित आवेदन क्षेत्र के थाने में दिया जाता है व उसकी सुनवायी हर शनिवार को थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में की जाती है. इसके कारण पिछले कुछ महीनों से थानों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट व मुकदमा के मामलों में कमी देखी जा रही है.