पकड़ा गया तीन ट्रक पीडीएस अनाज

गया : गरीबों के बीच बंटने वाले अनाज बाजार में कालाबाजारियों के हाथ बेचने की सूचना हर वक्त मिलती रहती है. हाल के दिनों में सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा द्वारा पीडीएस दुकानदारों पर कसे जा रहे शिकंजे को देखते हुए लोगों ने मंगलवार को कालाबाजारी के लिए जा रहे अनाज की सूचना दी. एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 4:59 AM

गया : गरीबों के बीच बंटने वाले अनाज बाजार में कालाबाजारियों के हाथ बेचने की सूचना हर वक्त मिलती रहती है. हाल के दिनों में सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा द्वारा पीडीएस दुकानदारों पर कसे जा रहे शिकंजे को देखते हुए लोगों ने मंगलवार को कालाबाजारी के लिए जा रहे अनाज की सूचना दी.

एसडीओ ने कार्रवाई करते हुए तुरंत ही इसकी सूचना जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मेडिकल थाने, एडीएसओ व चंदौती एमओ को दी. मेडिकल थाने की पुलिस ने पांच नंबर गेट बाइपास रोड में पेट्रोल पंप के पास से पीडीएस अनाज से भरे तीन ट्रकों को पकड़ा. इनमें दाे ट्रकाें में चावल व एक ट्रक में गेहूं लदा है.

टनकुप्पा व भुसुंडा गाेदाम के लिए निकाला गया था अनाज : एसडीओ ने बताया कि गरीबों के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे अनाज को बाजार में बेच दिया जा रहा थे. गया-परैया राेड स्थित एफसीआइ गोदाम से अनाज निकाल कर प्रखंडों के गोदामों में भेजा जाता है, जहां से पीडीएस दुकानदारों को अनाज दिया जाता है.

उन्होंने बताया कि यहां से मंगलवार को अनाज टनकुप्पा व भुसुंडा गोदाम के लिए निकला था. बीच में ही कालाबाजारियों को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. आम लोग इस तरह अगर जागरूक रहे, तो गरीबों के बीच का अनाज बाजार में नहीं बेचा जा सकेगा. एसडीओ ने बताया कि इस मामले में एफसीआइ, टनकुप्पा व भुसुंडा गोदाम मैनेजर की संलिप्तता की जांच की जायेगी. जिन अधिकारियों की इसमें संलिप्तता सामने आयेगी उन पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version