टिकारी नगर पंचायत की नालियों की सफाई शुरू
टिकारी : बारिश आते ही सफाई से टूटा सड़क का नाता शीर्षक से बुधवार के अंक में छपी खबर का असर देखने को मिला. नगर पंचायत में वर्षा की पहली फुहार में ही फैली गंदगी से संबंधित खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था. खबर छपते ही नगर पंचायत प्रशासन गहरी नींद से […]
टिकारी : बारिश आते ही सफाई से टूटा सड़क का नाता शीर्षक से बुधवार के अंक में छपी खबर का असर देखने को मिला. नगर पंचायत में वर्षा की पहली फुहार में ही फैली गंदगी से संबंधित खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था. खबर छपते ही नगर पंचायत प्रशासन गहरी नींद से जागा और युद्ध स्तर पर कूड़े के लगे ढेर और नालियों की सफाई का आदेश दे डाला और थाने के समीप, महावीर मंदिर के पीछे की गली एवं अन्य जगहों से कूड़े का उठाव शुरू हो गया.
इसी कड़ी में थाना के समीप ,नेशनल पब्लिक स्कूल के सामने की गली में नाली की सफाई आदि का कार्य शुरू हुआ. साथ ही मउ पईन की भी सफाई नगर पंचायत द्वारा शुरू कर दी गयी. लेकिन रिकाबगंज मुहल्ले में स्थित तारकेश्वर मंदिर के पीछे स्थित नाली का पानी आज भी सड़कों पर बह रहा है.