कालाबाजारी में डिपो मैनेजर समेत छह पर केस

गया : मंगलवार को कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे पीडीएस के अनाज को पहाड़पुर पेट्रोल पंप से पकड़े जाने के मामले में एफसीआइ डिपो मैनेजर समेत छह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी मेडिकल थाने में एमओ राजेंद्र प्रसाद ने करायी है. प्राथमिकी में एफसीआइ डिपो मैनेजर रंजन शर्मा, बिहार राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 4:22 AM
गया : मंगलवार को कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे पीडीएस के अनाज को पहाड़पुर पेट्रोल पंप से पकड़े जाने के मामले में एफसीआइ डिपो मैनेजर समेत छह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी मेडिकल थाने में एमओ राजेंद्र प्रसाद ने करायी है. प्राथमिकी में एफसीआइ डिपो मैनेजर रंजन शर्मा, बिहार राज्य खाद्य निगम के लिफ्टिंग इंचार्ज राम चौधरी, मुख्य ठेकेदार मोहम्मद इरशाद खां, भुसुंडा गोदाम के सहायक प्रबंधक संजीव कुमार, टनकुप्पा गोदाम के सहायक प्रबंधक जानकी शरण व ओजी आइडेंटिटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के आइटी मैनेजर संजीव कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
मेडिकल थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले दो दिनों से पेट्रोल पंप पर दो दिनों से तीन ट्रक में भरे पीडीएस के चावल व गेहूं कालाबाजारी के लिए रखे गये थे. एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा के निर्देश पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में ट्रक ड्राइवर गाड़ी खड़ा कर फरार हो गये थे. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. गौरतलब है कि ट्रक पकड़े जाने के बाद ही सदर एसडीओ ने कहा था कि कालाबाजारी मामले में एफसीआइ मैनेजर, टनकुप्पा व भुसुंडा के गोदाम प्रबंधक का भी हाथ होने की बात सामने आ रही है. एसडीओ ने पीडीएस अनाज की कालाबाजारी रोकने की दिशा में इस कार्रवाई को कड़ी बतायी थी.

Next Article

Exit mobile version