15 दिनों के लिए भगवान जगन्नाथ का पट हुआ बंद
बोधगया : आगामी 13 जुलाई से बोधगया में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय रथयात्रा महोत्सव से पहले गुरुवार को जगन्नाथ मंदिर स्थित भगवान जगन्नाथ का पट 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. आम श्रद्धालु 15 दिनों तक भगवान जगन्नाथ सहित बलभद्र व सुभद्रा का दर्शन नहीं कर पायेंगे. केवल मंदिर के पुजारी […]
बोधगया : आगामी 13 जुलाई से बोधगया में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय रथयात्रा महोत्सव से पहले गुरुवार को जगन्नाथ मंदिर स्थित भगवान जगन्नाथ का पट 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. आम श्रद्धालु 15 दिनों तक भगवान जगन्नाथ सहित बलभद्र व सुभद्रा का दर्शन नहीं कर पायेंगे. केवल मंदिर के पुजारी ही भगवान को औषधीय पदार्थों का भोग लगाया करेंगे.
गुरुवार को इसे लेकर श्रद्धालुओं ने निरंजना नदी से पवित्र जल कलश में भर कर जगन्नाथ मंदिर पहुंचे व कलश में लाये गये जल व पंचगभ्य से पुजारियों ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा का मंत्रोच्चार के साथ स्नान कराया. इसके बाद तीनों को वापस उनके स्थान पर गर्भगृह में विराजमान करा दिया गया. अब ओड़िशा के जगन्नाथ पुरी मंदिर के तर्ज पर आगामी 13 जुलाई को मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जायेगा व मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के साथ रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें भक्ति संगीत गायक चंदन दास की प्रस्तुति होगी.