बेकाबू हो रहे हैं अपरधी, रंगदारी नहीं दी तो दुकानदार पर जानलेवा हमला
गया/ गुरुआ : गुरुआ थाने के नसेर गांव के रहनेवाले दिलीप कुमार से रंगदारी की मांग को लेकर दो युवकों ने उन पर जानलेवा हमला किया. हमलावरों ने बड़ही बिगहा से नसेर जानेवाले रास्ते में तेतरिया मोड़ के पास दिलीप पर बाइक चढ़ा दी और लाठी से हमला कर रंगदारी देने की बात कही. उनके […]
गया/ गुरुआ : गुरुआ थाने के नसेर गांव के रहनेवाले दिलीप कुमार से रंगदारी की मांग को लेकर दो युवकों ने उन पर जानलेवा हमला किया. हमलावरों ने बड़ही बिगहा से नसेर जानेवाले रास्ते में तेतरिया मोड़ के पास दिलीप पर बाइक चढ़ा दी और लाठी से हमला कर रंगदारी देने की बात कही. उनके पास से चार हजार रुपये लूट लिये और हर महीने रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की भी धमकी दी और भाग निकले.
यह घटना उस समय हुई, जब दिलीप बड़ही बिगहा बाजार स्थित अपने दुकान को मंगलवार की शाम बंद कर बाइक से अपने घर नसेर लौट रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर उनका स्थानीय डॉक्टरों से इलाज कराया गया. लेकिन, उनकी स्थिति गंभीर होती देख उन्हें गुरुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उनकी नाजुक स्थिति देख डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. गुरुवार को उन्हें मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया है. इस हमले में उनका पैर और पैर की अंगुली फ्रैक्चर हाे गये हैं.
दारोगा के भाई पर भी कर चुका है हमला
हमलावरों की चपेट में आये घायल दिलीप ने बताया कि नसेर गांव के रहनेवाले गणेश यादव ने रंगदारी की मांग को लेकर उन पर जानलेवा हमला किया है. वह अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है. लोगों पर हमला कर गांव में दहशत कायम करने का प्रयास करता है. पिछले दो- चार वर्षों में गणेश एक दारोगा के भाई और एक शिक्षक पर भी जानलेवा हमला कर चुका है. दारोगा के भाई व शिक्षक पर पसुली से हमला कर हाथ काट दिया था. शराबबंदी होने के बावजूद गणेश देशी शराब बनाने वाले लोगों को महुआ सहित अन्य सामानों की डिलिवरी देता है.
अपने ठिकाने से फरार है गणेश : थानाध्यक्ष
दुकानदार पर जानलेवा हमला करने के मामले को गुरुआ थानाध्यक्ष विकास कुमार ने गंभीरता से लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को गणेश यादव की गिरफ्तारी को लेकर उसके ठिकानों पर छापेमारी की गयी. लेकिन, वह फरार था. इसके बावजूद उसकी गिरफ्तारी को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है.