गया : होटल के कमरे में फंदे से लटकी मिली दिल्ली की युवती
गया : शहर के स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक होटल में दिल्ली की एक युवती की संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की पहचान दिल्ली के भजनपुरा के रहनेवाले शकील अंसारी की 24 वर्षीया बेटी सलमा […]
गया : शहर के स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक होटल में दिल्ली की एक युवती की संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की पहचान दिल्ली के भजनपुरा के रहनेवाले शकील अंसारी की 24 वर्षीया बेटी सलमा उर्फ आइमा के रूप में की गयी है.
मृतका के परिजनों को कोतवाली थाने की पुलिस ने दिल्ली में घटना की सूचना दे दी है. पुलिस इस मामले में गया के एक युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस पकड़ में आया युवक धामीटोला के रहनेवाले स्व राम गोपाल खंडेलवाल के बेटे दीपक खंडेलवाल धामीटोला की चूड़ी गली में खंडेलवाल वस्त्रालय के नाम से कपड़े की दुकान चलाता है. उसने पुलिस को बताया कि सलमा से उसकी पहचान करीब एक वर्ष पहले दिल्ली के एक मेंस पार्लर में हुई थी.
कई बार वह दिल्ली में सलमा से मिल चुका है. दीपक ने बताया कि गुरुवार की सुबह भी उसने करीब 11.30 बजे होटल में पहुंच कर सलमा से मुलाकात की और साथ में नाश्ता भी किया था. दोबारा जब होटल में दोपहर करीब तीन बजे पहुंचा, तो कमरा नंबर 203 अंदर से बंद मिला. कॉलबेल बजाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. दीपक ने बताया कि इसके बाद उसने होटल के कर्मचारियों को सूचित किया.