शराबबंदी से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हुए प्रभावित, 11 सदस्यीय दल पहुंचा पटना
पटना : बिहार में शराबबंदी का डंका पूरे देश में बज रहा है. तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार के इस कदम को सराहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी इस निर्णय से प्रभावित हुए हैं. वह अपने राज्य में भी इसी तरह का माहौल बनाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने छत्तीसगढ़ से 11 सदस्यीय अध्ययन […]
पटना : बिहार में शराबबंदी का डंका पूरे देश में बज रहा है. तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार के इस कदम को सराहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी इस निर्णय से प्रभावित हुए हैं. वह अपने राज्य में भी इसी तरह का माहौल बनाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने छत्तीसगढ़ से 11 सदस्यीय अध्ययन दल को बिहार भेजा है.
इस दल ने यहां पहुंच कर मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह से मुलाकात की और शराबंदी से संबंधित तमाम जानकारियां जुटाईं. दरअसल, इस दल की मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से होनी थी, लेकिन वे अस्वस्थ थे. इसलिए अंजनी कुमार सिंह ने इस दल से मुलाकात की.