बारिश से राहत, पर उमस ने किया बेचैन

गया : शनिवार काी दाेपहर बाद हुई बारिश ने माैसम सुहाना कर दिया. लेकिन, दाे दिनाें से तप रही धरती पर पानी बरसने के बाद उमस आैर भी बढ़ गयी आैर शाम हाेते-हाेते लाेग आैर बेचैन हाे गये. करीब 25 मिनट तक हुई बारिश ने थाेड़ी राहत जरूर दी है. जिले में दाे दिनाें से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 5:17 AM
गया : शनिवार काी दाेपहर बाद हुई बारिश ने माैसम सुहाना कर दिया. लेकिन, दाे दिनाें से तप रही धरती पर पानी बरसने के बाद उमस आैर भी बढ़ गयी आैर शाम हाेते-हाेते लाेग आैर बेचैन हाे गये. करीब 25 मिनट तक हुई बारिश ने थाेड़ी राहत जरूर दी है. जिले में दाे दिनाें से बारिश नहीं हाेने से पारा फिर ऊपर चढ़ने लगा था. शनिवार काे अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री व न्यूनतम 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शुक्रवार काे अधिकतम पारा 35.1 डिग्री व न्यूनतम पारा 25.6 डिग्री व गुरुवार काे अधिकतम 34.0 डिग्री व न्यूनतम 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा था.
गुरुवार की तुलना में शनिवार काे अधिकतम पारा तीन डिग्री व न्यूनतम पारा दाे डिग्री ऊपर चला गया. किसान माैसम काे लेकर खुश नहीं हैं. इस समय उनके खेताें काे पानी की जरूरत है. आद्रा नक्षत्र भी महज तीन दिन आैर शेष है. इसके बाद पुनर्वसु नक्षत्र का प्रवेश हाे जायेगा. इस नक्षत्र से धान की राेपनी शुरू हाे जाती है पर अभी ताे धान में अंकुरण भी नहीं हुआ है. कहीं-कहीं बिचड़े तैयार हाेने की स्थिति में हैं पर बारिश नहीं हुई ताे उसे लगा पाना किसानाें के लिए परेशानी का सबब हाेगा.

Next Article

Exit mobile version