डंपर से कुचल कर मां और बेटे की मौत, िवरोध में सड‍़क जाम

दाउदनगर : एनएच 139 स्थित दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर जिनोरिया स्टैंड के पास डंपर से कुचल कर मां-बेटे की मौत हो गयी, जबकि मृतका का पति जख्मी हो गया. यह घटना रविवार की सुबह की है. जानकारी के अनुसार, ओबरा प्रखंड के तारा निवासी 28 वर्षीय दीपक कुमार अपनी पत्नी अनीतादेवी (21) और एक वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 5:23 AM
दाउदनगर : एनएच 139 स्थित दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर जिनोरिया स्टैंड के पास डंपर से कुचल कर मां-बेटे की मौत हो गयी, जबकि मृतका का पति जख्मी हो गया. यह घटना रविवार की सुबह की है. जानकारी के अनुसार, ओबरा प्रखंड के तारा निवासी 28 वर्षीय दीपक कुमार अपनी पत्नी अनीतादेवी (21) और एक वर्षीय बेटे अभिषेक कुमार के साथ बाइक से इलाज कराने जिनोरिया बाजार
गये हुए थे.
वहां से लौटने के क्रम में एक होटल में नाश्ता करने के लिए रुके. उसी दौरान दाउदनगर की ओर से जा रहे डंपर वाहन ने बाइक की डिक्की में धक्का मार दिया, जिससे मां- बेटे सड़क की ओर गिर पड़े और दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दीपक कुमार को भी चोटें आयीं, जिनका इलाज एक निजी चिकित्सालय में जिनोरिया में ही किया गया.
डंपर को ओबरा थाने की पुलिस ने ओबरा में जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. इधर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग करने लगे.
परिजनों का रोते रोते बुरा हाल
सड़क दुर्घटना में मां बेटे की मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली दाउदनगर प्रखंड के इमामगंज गांव से काफी संख्या में उनके परिजन व ग्रामीण पहुंच गये. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. जानकारी मिली कि मृतक के ससुर ब्रह्मदेव सिंह मूल रूप से दाउदनगर प्रखंड के इमामगंज गांव के निवासी हैं और करीब 20 वर्षों से ओबरा प्रखंड के तारा गांव में ही स्थायी रूप से रह रहे हैं. मृतका का पति दीपक कुमार उनके तीन पुत्रों में बड़ा है, जिसकी शादी वर्ष 2016 में हुई थी.
इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच गये और शोक जताते हुए परिजनों को सांत्वना दिया. ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा, करमा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह, स्वराज पार्टी के उपाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ,ओबरा प्रखंड राजद अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने पहुंच कर दुर्घटना पर गहरा शोक जताया.

Next Article

Exit mobile version