आज से हाे सकती है मूसलधार बारिश
गया : मूसलधार बारिश नहीं हाेने से किसानाें में मायूसी है. रविवार काे भी बारिश हुई, लेकिन खेताें में इसका असर बहुत नहीं देखा गया. शहर की सड़कें भी भींगी आैर माैसम सुहाना हाे गया. दिनभर धूप-छांव का खेल चलता रहा. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के माैसम विज्ञानी ने बताया कि साेमवार से गया में […]
गया : मूसलधार बारिश नहीं हाेने से किसानाें में मायूसी है. रविवार काे भी बारिश हुई, लेकिन खेताें में इसका असर बहुत नहीं देखा गया. शहर की सड़कें भी भींगी आैर माैसम सुहाना हाे गया. दिनभर धूप-छांव का खेल चलता रहा. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के माैसम विज्ञानी ने बताया कि साेमवार से गया में मूसलधार बारिश की संभावना है.
बीच-बीच में तेज हवा भी बह सकती है. शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 0.4 मिलीमीटर बारिश रेकाॅर्ड की गयी. रविवार काे दिन में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हुई, पर शहर में बारिश थाेड़ी कम हुई. सड़कें गीली हाे गयी आैर कीचड़ से सन गयी. लाेगाें काे आने-जाने में परेशानी हुई. बारिश का न केवल किसान, बल्कि खेतिहर मजदूर भी इंतजार कर रहे हैं. अच्छी बारिश हाेने से किसानाें के खेताें में खेतिहर मजदूराें काे भी काम मिलने लगेगा, जिसका वह सालभर इंतजार करते हैं.