एपी कॉलोनी में अंडर ग्राउंड नाला जाम, सड़क पर बह रहा गंदा पानी
गया : कहने को एपी कॉलोनी रिहाइशी इलाका है, लेकिन यहां की स्थिति देख कर एेसा नहीं लगता. बरसात शुरू होते ही नालों का पानी विभिन्न जगहों पर सड़कों पर बहने लगा है. इसका मुख्य कारण है कि बरसात से पहले निगम के अधिकारियों ने अंडर ग्राउंड नाले की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया. […]
गया : कहने को एपी कॉलोनी रिहाइशी इलाका है, लेकिन यहां की स्थिति देख कर एेसा नहीं लगता. बरसात शुरू होते ही नालों का पानी विभिन्न जगहों पर सड़कों पर बहने लगा है. इसका मुख्य कारण है कि बरसात से पहले निगम के अधिकारियों ने अंडर ग्राउंड नाले की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया. नाला जाम होने से एपी कॉलोनी मेन रोड, कैंटीन रोड आदि जगहों पर गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है.
बरसात शुरू होने व परेशानी बढ़ने पर निगम के अधिकारियों को नींद खुली है. निगम के सफाई कर्मचारी सुबह से पानी निकालने में लग जाते हैं. इसके बाद भी कामयाबी नहीं मिल रही है. लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष बरसात में नाला जाम होने के कारण कई घरों के अंदर पानी घुस गया था. इस बार बरसात शुरू होते ही पानी निकालने के लिए मशीन लगाने की जरूरत पड़ गयी है. तेज बारिश होने पर स्थिति और भयावह हो जायेगी.
मुंह देख कर काम कराते हैं निगम अधिकारी : वार्ड 32 के पार्षद गजेंद्र सिंह ने कहा कि बरसात से पहले अंडर ग्राउंड नाले की सफाई के लिए अधिकारी को कहते-कहते थक गये. बरसात शुरू होने से पहले अगर नाले की सफाई कर ली जाती, तो इस तरह की स्थिति यहां उत्पन्न नहीं होती. यहां सिर्फ मुंह देख कर काम किया जा रहा है. रिहाइशी इलाका होने के बाद भी यहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है.