इसी माह करें लंबित मामलों का निबटारा
खिजरसराय थाने का एसएसपी ने किया निरीक्षण खिजरसराय : एसएसपी राजीव मिश्रा ने बुधवार को खिजरसराय थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थानाध्यक्ष को पहले से लंबित कांडों का निबटारा जुलाई के अंत तक करने का निर्देश दिया. इस दौरान एसएसपी के पहली बार थाना पहुंचने पर जवानों ने सलामी दी. […]
खिजरसराय थाने का एसएसपी ने किया निरीक्षण
खिजरसराय : एसएसपी राजीव मिश्रा ने बुधवार को खिजरसराय थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थानाध्यक्ष को पहले से लंबित कांडों का निबटारा जुलाई के अंत तक करने का निर्देश दिया. इस दौरान एसएसपी के पहली बार थाना पहुंचने पर जवानों ने सलामी दी. बाद में थाना के निरीक्षण पंजी, गुंडा रजिस्टर, गैंग रजिस्टर, सीडीआर दो व तीन, मैपिंग पंजी, मालखाना रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों की जांच की. एसएसपी ने इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. हाल के दिनों में हुए आपराधिक वारदातों की समीक्षा की. एसएसपी ने पिछले दस वर्षों से लंबित पड़े मामलों के समीक्षा के क्रम में थानाध्यक्ष निशांत कुमार से यह जानकारी ली कि किन परिस्थितियों में अभी तक मामले लंबित हैं.
उन्होंने सभी कांडों के अनुसंधानकर्ता से उनके पास रहे केस की प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा की और मामले में लापरवाही बरतने पर चेतावनी भी दी. इसी क्रम में खिजरसराय थाना में दर्ज एक मामले में पहुंचे फरियादी को कानून से हट कर उल-जलूल बात कहने पर फटकार भी लगायी. राजीव मिश्रा ने थाना भवन के साथ परती जमीन का निरीक्षण भी किया, ताकि आवास निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जा सके. एसएसपी ने सरबहदा ओपी पहुंच कर भी निरीक्षण किया. बलुआ खंदा मोड़ पर जाकर सीमांकन किया. महकार थाना जाने के क्रम में रास्ता कटा होने के कारण महकार नहीं जा सके. इस मौके पर डीएसपी रमेश कुमार दुबे, सर्किल इंस्पेक्टर उपेंद्र प्रसाद, सरबहदा ओपी प्रभारी संजय कुमार आदि मौजूद थे.