बोधगया: सीवरेज व पेयजल आपूर्ति योजना के पाइप बिछाने के लिए सड़कों को खोद दिये जाने के कारण इस बेमौसम बारिश में बोधगया की सूरत बिगड़ गयी है. घरों से निकलते ही लोगों को कीचड़ में घुसने को मजबूर हैं.
जलजमाव व कीचड़ के कारण वाहन तो क्या, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बौद्ध मठों, होटलों व गेस्ट हाउसों में ठहरे पर्यटकों समेत आवासीय भवनों में रहनेवाले लोगों को भी परेशानी हो रही है. ऐसी स्थिति रूट इंस्टीट्यूट रोड, 80 फुट बुद्ध प्रतिमा रोड, रामपुर रोड, कालचक्र मैदान के उत्तरी क्षेत्र सहित कई मुहल्लों की है. इसका कारण सीवरेज व पेयजल आपूर्ति योजना के पाइप बिछाने के लिए सड़कों को खोद दिया गया है.
सीवरेज व जलापूर्ति के लिए बिछाया जा रहा पाइप : बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से जारी सीवरेज व पेयजल आपूर्ति योजना का काम किया जा रहा है. सीवरेज व जलापूर्ति के लिए भूमिगत पाइप बिछाये जा रहे हैं. लेकिन, कछुए की रफ्तार से चल रहे सीवरेज कार्य के कारण इस बारिश में बोधगया शहर की यह हालत हुई है.
पाइप बिछाने के बाद कंक्रीट व अलकतरा से बने सड़कों की मरम्मत नहीं किये जाने के कारण चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो गया है. गौरतलब है कि बोधगया में करीब 93 करोड़ की लागत से सीवरेज व लगभग 28 करोड़ से पेयजल आपूर्ति का काम जारी है. निर्धारित समयावधि के बाद ठेका एजेंसी को दो बार एक्सटेंशन दिया जा चुका है. एजेंसी के बोधगया इंचार्ज मोहम्मद जमाल ने बताया कि सीवरेज कार्य में विलंब होने के कई कारण हैं. स्थानीय लोगों के असहयोग के बाद अब बेमौसम बारिश के कारण कार्य बाधित हो रहा है. बारिश रूकने के बाद सड़कों की मरम्मत की जायेगी. उन्होंने कहा कि दोनों योजनाओं को पूरा करने में अभी एक साल का समय और लग सकता है.