डुमरिया में पंचायत उपचुनाव की तैयारी पूरी
डुमरिया : डुमरिया में आठ जुलाई को वार्ड सदस्य के रिक्त पदों के लिए होने वाला उपचुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के जिन पंचायत के वार्ड में मतदान होने है उस वार्ड के लिए मतदान केंद्र का सत्यापन किया गया. प्रखंड के पंचायत सेवरा में दो वार्ड नंबर 11 […]
डुमरिया : डुमरिया में आठ जुलाई को वार्ड सदस्य के रिक्त पदों के लिए होने वाला उपचुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के जिन पंचायत के वार्ड में मतदान होने है उस वार्ड के लिए मतदान केंद्र का सत्यापन किया गया. प्रखंड के पंचायत सेवरा में दो वार्ड नंबर 11 व 13 तथा भोकहा पंचायत के वार्ड नंबर पांच में आठ जुलाई को उपचुनाव होने है.
सेवरा पंचायत में वार्ड नंबर 11 के लिए प्लस टू उच्च विद्यालय मैगरा व 13 के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय कशियाडीह को तथा भोकहा पंचायत के वार्ड नंबर पांच के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोकहा को मतदान केंद्र बनाया गया है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रुति कुमारी ने बताया कि मतदान केंद्र जहां पर मतदान होना है वहां पर शौचालय की स्थिति, पेयजल की स्थिति, क्या है? दो पेट्राेलिंग पार्टी की तैनाती की गयी है.
एक पेट्राेलिंग पार्टी जो सेवरा के लिए तैनात की गयी है जो उक्त पंचायत के दोनों मतदान केंद्र पर निगरानी रखेंगे. वहीं दूसरी पार्टी को भोकहा वार्ड नंबर पांच के लिए तैनाती की गयी है. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इन दो पंचायत में तीन वार्डों के लिए होने वाला उपचुनाव में इस वार मतदाता इवीएम से मतदान करेंगे. मतदान के लिए पूरी तैयारी किया गया है उसी दिन मतगणना का कार्य भी किया जायेगा.