11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनडीहा गैंगरेप : चार आरोपितों के घरों की कुर्की-जब्ती

परैया : कमलदह गांव में गुरुवार को सोनडीहा गैंगरेप के चार आरोपितों के घर कुर्की-जब्ती की गयी. पुलिस आरोपितों के घरों के खिड़की-दरवाजे उखाड़ने के लिए जेसीबी मशीन भी लायी थी. चारों के घरों से पुलिस ने सभी सामान पहले जब्ती सूची बना कर जमा किया और बाद में उनके घरों के खिड़की-दरवाजे भी उखाड़ […]

परैया : कमलदह गांव में गुरुवार को सोनडीहा गैंगरेप के चार आरोपितों के घर कुर्की-जब्ती की गयी. पुलिस आरोपितों के घरों के खिड़की-दरवाजे उखाड़ने के लिए जेसीबी मशीन भी लायी थी. चारों के घरों से पुलिस ने सभी सामान पहले जब्ती सूची बना कर जमा किया और बाद में उनके घरों के खिड़की-दरवाजे भी उखाड़ लिये. सभी सामान को पुलिस ट्रेक्टर पर अपने साथ लेकर थाने चली गयी. कुर्की-जब्ती करीब चार घंटों तक चली. कमलदह गांव में पुलिस पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी, ताकि किसी के द्वारा विरोध नहीं किया जा सके.
इस दौरान टिकारी डीएसपी नागेंद्र सिंह व सर्किल इंस्पेक्टर अरुण रजक के नेतृत्व में टिकारी, परैया, कोंच, गुरारू, आंती, पंचानपुर, मउ, अलिपुर व चेरकी थाने की पुलिस कमलदह गांव में मौजूद थी. बताया जाता है कि सोनडीहा गैंगरेप के फरार चल रहे आरोपित रामू पासवान, कारू पासवान, उमेश पासवान व रमेश पासवान के साथ हृदय पासवान के घरों पर पिछले दिनों इश्तेहार चस्पा किया गया था. बाद में हृदय पासवान ने पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. उसके बाद बुधवार को पुलिस ने चारों के घरों में कुर्की-जब्ती करने का आदेश कोर्ट से लिया था.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सामूहिक गैंगरेप मामले में कोंच थाना कांड संख्या 195/18 के फरार चल रहे पांच आरोपितों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया था. बाद में एक ने आत्मसमर्पण कर दिया. चार फरार चल रहे थे. चारों के घरों में कुर्की-जब्ती की गयी है. उन्हाेंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर फरार आराेपित अगर सरेंडर नहीं करते हैं, ताे उनकी चल-अचल संपत्ति काे जब्त कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें