अतिक्रमण कर बना लिये गये मकान सड़क पर पहुंच गया तालाब का पानी

गया : शहर के वार्ड नंबर एक स्थित खरखुरा तरवाना तालाब के किनारे आस पास की जमीन का अतिक्रमण कर लोगों ने सैकड़ों मकान बना लिये हैं. इसके कारण तालाब के ओवरफ्लो होने की स्थिति में पानी निकलने के लिए बनाया गया रास्ता आउट लेट (आउटलेट)भी बंद हो गया. अब स्थिति यह है कि तालाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 4:52 AM

गया : शहर के वार्ड नंबर एक स्थित खरखुरा तरवाना तालाब के किनारे आस पास की जमीन का अतिक्रमण कर लोगों ने सैकड़ों मकान बना लिये हैं. इसके कारण तालाब के ओवरफ्लो होने की स्थिति में पानी निकलने के लिए बनाया गया रास्ता आउट लेट (आउटलेट)भी बंद हो गया. अब स्थिति यह है कि तालाब लबालब भर गया है और यहां से पानी सड़क पर जमा हो गया है. लोगों ने बताया कि किसी ने तालाब भरने के बाद पानी निकलने के रास्ते के बारे में नहीं सोचा.

सब ने सिर्फ यहां पर अतिक्रमण कर घर बनाने की बात सोची है. अब थोड़ी बहुत बारिश होने पर भी तालाब का पानी सड़क पर पहुंच जाता है और तेज बारिश होने पर पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाता है. करीब 200 लोगों ने तालाब की जमीन पर मकान बना लिया है. कई बार इस बारे में अधिकारियों को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गयी. अधिकारी की ओर से कार्रवाई क्या अब तक यहां जांच भी नहीं की गयी है. सड़क पर पानी जमा होने के बाद आसपास के मुहल्लों के लगभग 600 घरों के लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. पार्षद ने भी अब तक इस बारे में कोई पहल नहीं की है.

जानकारों का कहना है कि तालाब किनारे अगर किसी की थोड़ी सी जमीन है, तो उससे चौगुनी जमीन पर कब्जा कर लोगों ने यहां निर्माण कराया है. कोई मकान बनाते वक्त विरोध करता था, तो कहा जाता था कि सरकार की जमीन है आपको क्यों दिक्कत हो रही है. इसी तरह मकान बनते चले गये. अब जब इस कारण से लोगों को फजीहत उठानी पड़ रही है, तो अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version