Advertisement
महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के लिए बनेगी शीशे की दीवार
बोधगया : बोधगया के आगामी पर्यटन सीजन से पहले महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर शीशे की दीवार खड़ी की जायेगी. इसे बीटीएमसी कार्यालय के पास स्थित लाल पत्थर से लेकर मंदिर के मुख्य द्वार तक खड़ा किया जायेगा, ताकि प्रवेश करनेवाले श्रद्धालुओं के साथ दूसरे लोगों से संपर्क स्थापित नहीं हो सके. सात फुट […]
बोधगया : बोधगया के आगामी पर्यटन सीजन से पहले महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर शीशे की दीवार खड़ी की जायेगी. इसे बीटीएमसी कार्यालय के पास स्थित लाल पत्थर से लेकर मंदिर के मुख्य द्वार तक खड़ा किया जायेगा, ताकि प्रवेश करनेवाले श्रद्धालुओं के साथ दूसरे लोगों से संपर्क स्थापित नहीं हो सके. सात फुट ऊंची ग्लास की दीवार हालांकि पारदर्शी होगी, पर एक-दूसरे से कोई भी संपर्क नहीं कर सकेंगे. शनिवार को बीटीएमसी की बैठक में यह निर्णय किया गया कि अगस्त में इसे स्थापित कर दिया जाना चाहिए.
इसके साथ ही, श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर मंदिर परिसर में परिभ्रमण क्षेत्रों में वेदरप्रूफ कृत्रिम घास बिछायी जायेगी, जिससे धूप में पैर नहीं जलेंगे और ठंड में पैरों में ठिठुरन नहीं होगी. कमेटी ने निर्णय किया है कि रविवार से ही मंदिर परिसर में प्लास्टिक के थैले व पॉलीथिन के साथ प्रवेश पर रोक लगा दी जाये. ऐसा करनेवालों को 500 रुपये का जुर्माना भी देना पड़ेगा. मंदिर परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए फिलहाल चार मशीनें लगायी गयी हैं व स्पेशल क्लिनिंग ड्राइव मिशन के तहत साफ-सफाई का काम होगा. शनिवार को डीएम अभिषेक सिंह ने बोधिवृक्ष के नीचे मशीन का उद्घाटन भी कर दिया.
मंदिर के उत्तरी-पश्चिमी कोने पर बनेगा निकास द्वार
कमेटी ने पर्यटन सीजन में जुटनेवाली भीड़ को देखते हुए मंदिर के उत्तरी-पश्चिमी कोने पर एक निकास द्वार बनाने का निर्णय किया है, ताकि अत्यधिक भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को उक्त गेट से बाहर निकाला जा सके. कर्मचारियों के वेतन का रिव्यू करने के लिए सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी बनायी गयी है, जो अगले तीन महीने में रिपोर्ट सौंपेगी. इसके अलावा महाबोधि मंदिर परिसर में किसी तरह के निर्माण के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के साथ करार किये जाने पर भी सहमति बनी है. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement