एसबीपीडीसीएल दे मानपुर वस्त्र उद्योग को 24 घंटे बिजली”

मानपुर : इंडिया पावर कंपनी के हटने के बाद साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी(एसबीपीडीसीएल) ने सेवा देना प्रारंभ कर दिया. लेकिन, इस बिजली व्यवस्था के शुरू होने से मानपुर वस्त्र उद्योग जगत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गयी है. वस्त्र उद्योग बुनकर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम नारायण पटवा ने बताया कि इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 3:53 AM
मानपुर : इंडिया पावर कंपनी के हटने के बाद साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी(एसबीपीडीसीएल) ने सेवा देना प्रारंभ कर दिया. लेकिन, इस बिजली व्यवस्था के शुरू होने से मानपुर वस्त्र उद्योग जगत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गयी है. वस्त्र उद्योग बुनकर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम नारायण पटवा ने बताया कि इंडिया पावर की तर्ज पर एसबीपीडीसीएल ने सेवा नहीं दी तो मानपुर का वस्त्र उद्योग बंदी के कगार पर पहुंच सकता है, क्योंकि बिजली के अभाव में जेनरेटर से बिजली उत्पादन कर वस्त्र निर्माण करना काफी महंगा पड़ेगा.
मानपुर वस्त्र उद्योग बिहार की बड़ी इकाई है. इसमें छह हजार पावरलूम से बढ़ कर 12हजार हो गये हैं. उचित पैसे लेकर अच्छी बिजली देना काफी अच्छी व्यवस्था थी. पर, अब सरकारी व्यवस्था से बुनकर परिवार सशंकित हैं. सरकार से बुनकर नेता ने आग्रह करते हुए मांग की है कि इंडिया पावर की तर्ज पर सेवा दें, तो विकास होता रहेगा. अन्यथा मानपुर प्रखंड के सोहैपुर पंचायत में टेक्सटाइल पार्क खोलने की सरकार की योजना पूर्ण नहीं हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version