ताला खुलवाने नहीं पहुंचे कोई वरीय अधिकारी

खिजरसरा : खिजरसराय पावर सब स्टेशन के दो कक्ष में इंडिया पावर द्वारा लगाये ताले को खुलवाने के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नीमचक बथानी एसडीओ मनोज कुमार ने मजिस्ट्रेट के रूप में मोहड़ा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशिभूषण की प्रतिनियुक्ति की थी जो पुलिस बलों के साथ ताला खुलवाने पहुंचे. लेकिन, एसबीपीसीएल का कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 3:54 AM
खिजरसरा : खिजरसराय पावर सब स्टेशन के दो कक्ष में इंडिया पावर द्वारा लगाये ताले को खुलवाने के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नीमचक बथानी एसडीओ मनोज कुमार ने मजिस्ट्रेट के रूप में मोहड़ा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशिभूषण की प्रतिनियुक्ति की थी जो पुलिस बलों के साथ ताला खुलवाने पहुंचे. लेकिन, एसबीपीसीएल का कोई भी वरीय अधिकारी सूचना देने के घंटे बाद भी नहीं पहुंचा. इसके बाद पुलिस बलों के साथ पदाधिकारी लौट आये. इसकी सूचना एई मृत्युंजय कुमार को दी गयी थी. उस समय कर्मी के रूप में केवल चतुर्थ वरीय पदाधिकारी उपस्थित था.

Next Article

Exit mobile version