गया : बिहार के गया शहर के विष्णुपद थाना अंतर्गत माडनपुर मुहल्ले में दो वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने आज कथित रूप से दुष्कर्म किया. विष्णुपद थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए जय प्रभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उदय ने बताया कि आरोपी साजन के बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने पर आक्रोशित लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की तथा पुलिस के हवाले कर दिया.
उन्होंने बताया कि हंगामा करने के आरोप में आरोपी के एक भाई को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. उल्लेखनीय है कि गया जिला के कोच थाना क्षेत्र में गत 13 जून को एक चिकित्सक के सामने उनकी पत्नी और पुत्री के साथ सड़क लुटेरों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था.