गया : शहर के माड़नपुर मुहल्ले में दो वर्ष की बच्ची के साथ घर में काम कर रहे मजदूर द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. लोगों ने आरोपित की जम कर धुनाई कर विष्णुपद थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि आरोपित को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
माड़नपुर मुहल्ले में मंगलवार को एक मकान से दूसरे मकान में बालू फेंकने का काम माड़नपुर हवेली के पास दलित टोले का रहनेवाला 18 वर्षीय युवक साजन कुमार कर रहा था. जहां वह बालू फेंक रहा था उस घर में दो वर्ष की बच्ची घर के पिछवाड़े में खेल रही थी. लोगों ने बताया कि इस दौरान साजन ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची के रोने पर परिजनों ने मजदूर से पूछा, तो वह हंसते हुए घर से बाहर निकल गया.
परिजनों ने जब जाकर देखा, तो बच्ची के गुप्तांग से खून निकल रहा था. बच्ची ने परिजनों को रोते हुए मजदूर की ओर इशारा किया. इसके बाद परिजनों ने उसे पकड़ लिया. आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मजदूर की जम कर धुनाई कर दी. मामला बढ़ते देख कुछ लोगों ने मजदूर को पुलिस के हवाले कर दिया.