जंकशन पर महिला ने किया खुदकुशी का प्रयास

गया: गया रेलवे जंकशन पर द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के शौचालय में बुधवार की देर शाम एक विवाहिता ने ब्लेड से गला व दोनों हाथ की कलाई काट कर जान देने का प्रयास किया. विवाहिता की पहचान मोतिहारी जिले के नगर थाने के बनियापति गांव के रहनेवाले सर्वजीत प्रसाद गुप्ता की बेटी 19 वर्षीया जूही गुप्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2014 9:32 AM

गया: गया रेलवे जंकशन पर द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के शौचालय में बुधवार की देर शाम एक विवाहिता ने ब्लेड से गला व दोनों हाथ की कलाई काट कर जान देने का प्रयास किया.

विवाहिता की पहचान मोतिहारी जिले के नगर थाने के बनियापति गांव के रहनेवाले सर्वजीत प्रसाद गुप्ता की बेटी 19 वर्षीया जूही गुप्ता के रूप में हुई है. जीआरपी ने शौचालय से दरवाजा तोड़ कर घायल महिला को रेलवे अस्पताल में भरती कराया.

लेकिन, महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया. जीआरपी के अनुसार, विवाहिता के भाई से संपर्क हुआ है. महिला के परिजन गया के लिए रवाना हो गये हैं. जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि जूही का विवाह वर्ष 2012 में मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाने के गोविंदापुर गांव निवासी प्रमोद प्रसाद गुप्ता से हुई थी. इसके माता-पिता की मौत हो चुकी है.

इसके दो भाई व दो बहनें हैं. वह किसी कारणवश पति को छोड़ कर अपने भाई रामकुमार गुप्ता के साथ है. लेकिन, जूही गया जंकशन पर कैसे आयी. उसे कहां जाना था. इसके साथ और कौन लोग थे? इन सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि जूही के भाई को घटना की जानकारी दे दी गयी है. इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हो रहा है. शौचालय से ब्लेड मिली है. ब्लेड से विवाहिता ने अपने कई अंगों को काट लिया है.

Next Article

Exit mobile version