भाई ने खंती मार ले ली जान
बेलागंज : चाकंद थाना के डब्बो गांव में गुरुवार को लगभग अाठ बजे सुबह दो सहोदर भाईयों के बीच संपत्ति विवाद के क्रम में खंती से लगे गंभीर चोट से एक भाई की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हो गयी. जानकारी के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में […]
बेलागंज : चाकंद थाना के डब्बो गांव में गुरुवार को लगभग अाठ बजे सुबह दो सहोदर भाईयों के बीच संपत्ति विवाद के क्रम में खंती से लगे गंभीर चोट से एक भाई की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हो गयी. जानकारी के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, डब्बों के मो. जसीम के दो बेटों मो. नौशाद और मो. अरशद के बीच संपत्ति विवाद को लेकर कहा-सुनी हो रही थी.
इसी बीच मो. अरशद ने मो. नौशाद पर हमला किया. जहां, खंती से किया गया वार मो. नौशाद के सिर पर लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजन नौशाद के को इलाज के लिए पटना लेकर जा रहे थे. पर जहानाबाद पहुंचने से पहले ही घायल नौशाद की मौत हो गयी. डब्बों के ग्रामीणों ने बताया की दोनों भाइयों के बीच मामूली बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हुई.
इसमें लाठी की चोट से नौशाद की मौत हो गयी. भाई की हत्या का जिम्मेदार मो. अरशद पा इलाके के बारा उर्दू प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है. वहीं, नौशाद चूड़ी का कारोबार करता था. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.