खिजरसराय : लोदीपुर गांव में आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में घायल रामप्रवेश यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया है. इस मामले में रामप्रवेश यादव के भतीजा मंटू यादव के बयान पर अजीत कुमार, संदीप कुमार, राजीव कुमार, दिनेश साव और आरती कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसमें अजीत कुमार, संदीप कुमार, राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष की चिंता कुमारी ने घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रामप्रवेश यादव, महेश यादव, मंटू यादव को आरोपित बनाया है. इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उक्त विवाद की शुरुआत चार दिन पूर्व रास्ते पर पेशाब करने को लेकर हुई थी. इसमें एक मेहमान की पिटाई हो गयी थी.