प्रभावती अस्पताल की सेहत सुधारने की कोशिश शुरू

गया : सरकार के स्तर पर प्रभावती अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की प्लानिंग शुरू हो गयी है. अस्पताल की जरूरतों की सूची तैयार की जा रही है. इसके हिसाब से बजट तैयार किया जायेगा. सोमवार को एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा व सिविल सर्जन डाॅ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा अस्पताल की मौजूदा स्थिति को जांचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 3:28 AM
गया : सरकार के स्तर पर प्रभावती अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की प्लानिंग शुरू हो गयी है. अस्पताल की जरूरतों की सूची तैयार की जा रही है. इसके हिसाब से बजट तैयार किया जायेगा. सोमवार को एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा व सिविल सर्जन डाॅ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा अस्पताल की मौजूदा स्थिति को जांचने पहुंचे.
उन्होंने यहां जर्जर हो चुके भवनों को देखा. उन्होंने बताया कि अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर की पूरी स्थिति की रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजी जायेगी. उसके बाद जरूरत के मुताबिक बजट तैयार होगा. एसडीओ ने कैंपस स्थित एएनएम स्कूल की भी जांच की. स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बजट तैयार हो गया है. एसडीओ के साथ अस्पताल व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
मरीजों की सुविधा का रखा जायेगा ध्यान : एसडीओ ने बताया कि अस्पताल में कई बिल्डिंग जर्जर हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं है. ऐसे में इन भवनों को तोड़ कर यहां कुछ एेसी चीजों का निर्माण होगा, जो मरीज व उनके परिजनों के लिए लाभकारी हो. उन्होंने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में भी इसी बात का ध्यान रखा जा रहा है.
एसडीओ ने बताया कि जर्जर भवनों को तोड़ कर वहां मरीज के परिजनों के रहने के लिए हाॅल व पास की जगह में पार्क तैयार किया जायेगा. इसी हाॅल में शौचालय व स्नानागार की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने तय किया है कि अस्पताल कैंपस में खाली पड़े मैदानों में वन महोत्सव मनाया जाये. इस स्थान पर पौधे लगाये जायेंगे.
मुख्य भवन के संदर्भ में उन्होंने बताया कि यह भवन ठीक है, लेकिन छत से पानी का रिसाव होने के कारण मरीज व कर्मचारी दोनों को समस्या होती है. ऐसे में इसकी छत पर रूफ वाटर ट्रीटमेंट का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version