श्री साईं अस्पताल में दवा की बिक्री पर लगी रोक

गया : नयी गोदाम स्थित श्री साईं अस्पताल में दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. सोमवार को अस्पताल के ड्रग स्टोर की जांच करने ड्रग इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में कई प्रकार की गड़बड़ी मिली. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि अस्पताल के अंदर बने ड्रग स्टोर में 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 3:34 AM
गया : नयी गोदाम स्थित श्री साईं अस्पताल में दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. सोमवार को अस्पताल के ड्रग स्टोर की जांच करने ड्रग इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में कई प्रकार की गड़बड़ी मिली. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि अस्पताल के अंदर बने ड्रग स्टोर में 10 प्रकार की दवाएं मिलीं, जिनकी खरीद का कोई बिल नहीं मिला. इसके अलावा स्टोर का लाइंसेस भी कहीं नहीं दिखा.
पूछने पर वहां बैठे कर्मचारी ने लाइसेंस को फाइल से निकाल कर दिखाया, जबकि नियम यह है कि स्टोर में लाइसेंस को ऐसी जगह रखना है जहां कोई भी उसे देख सके. स्टोर में कैश मेमो व रजिस्टर कुछ भी नहीं था. मतलब कि दवाओं की खरीद-बिक्री का कोई हिसाब नहीं है. दवाओं को रखने के लिए फ्रीज भी नहीं मिला.
श्री यादव ने बताया कि जांच के दौरान संदिग्ध स्थिति में मिलीं दो दवाओं को जब्त भी किया गया है, जिसकी जांच करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी गड़बड़ी की रिपोर्ट तैयार कर ड्रग स्टोर के लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा सहायक औषधि नियंत्रक से की गयी है.
रविवार को नवजात की हुई थी मौत
: इस अस्पताल में रविवार को खिजरसराय की एक महिला का आॅपरेशन से प्रसव कराया गया. इस दौरान बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने आॅपरेशन के लिए पहले पैसे जमा करा लिया था, बच्चे की मौत के बाद और पैसों की मांग की गयी. धमकी भी दी कि पैसे नहीं देने पर महिला को जहर का इंजेक्शन देकर मार दिया जायेगा. इसके बाद परिजन नाराज हो गये और हंगामा करने लगे.

Next Article

Exit mobile version