परिजनों ने मांगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के द्वारपहाड़ी निवासी (18 वर्ष) युवक महावीर मंडल की चेतनारी स्थित उपकारा में मौत मामले में ग्रामीणों ने एक बैठक की. पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट अबतक परिजनों को उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी जतायी. ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुहैया कराने व दोषी पुलिस अधिकारियों को बचाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 3:36 AM
मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के द्वारपहाड़ी निवासी (18 वर्ष) युवक महावीर मंडल की चेतनारी स्थित उपकारा में मौत मामले में ग्रामीणों ने एक बैठक की. पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट अबतक परिजनों को उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी जतायी. ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुहैया कराने व दोषी पुलिस अधिकारियों को बचाने की बजाय कानूनी कार्रवाई की मांग की.
ग्रामीणों ने कहा कि घटना के बाद 27 जून को पंदनिया में सड़क जाम के दौरान मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने, मारगोमुंडा के तत्कालीन थाना प्रभारी जगदेव पाहन तिर्की, एएसआइ राजदेव सहानी व साइबर थाना के एसआइ राजीव रंजन को 24 घंटे के अंदर हटा कर निलंबित करने की मांग की गयी थी.
उन मांगों को पूरा नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर उन लोगों की मांगें नहीं मानी गयी तो दोबारा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. बताते चलें कि साइबर अपराध के आरोप में जेल में बंद महावीर की मौत 26 जून को हो गयी थी. घर वालों का आरोप था कि पुलिस पिटाई के कारण उसकी मौत हुई है. जबकि पुलिस कहती आ रही है कि बीमारी के कारण महावीर की मौत हुई है.
कहते हैं एसडीपीओ
जगदेव पाहन तिर्की व राजदेव सहानी को हटा दिया गया है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
ललन कुमार ठाकुर, एसडीपीओ

Next Article

Exit mobile version