दोस्त संग घूमने निकले चाकंद के युवक की ट्रक ने ली जान

बेलागंज/दाउदनगर : दोस्तों संग घूमने निकले गया जिला के चाकंद निवासी युवक मोहम्मद असलम की छत्तीसगढ़ के डभरा थाना क्षेत्र के घोंघी गांव के पास मंगलवार को एक पत्थर लदे ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. हादसे में उनके दोनों दोस्तों ने भी दम तोड़ दिया, जो औरंगाबाद के मोहम्मद अकरम व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 6:32 AM
बेलागंज/दाउदनगर : दोस्तों संग घूमने निकले गया जिला के चाकंद निवासी युवक मोहम्मद असलम की छत्तीसगढ़ के डभरा थाना क्षेत्र के घोंघी गांव के पास मंगलवार को एक पत्थर लदे ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. हादसे में उनके दोनों दोस्तों ने भी दम तोड़ दिया, जो औरंगाबाद के मोहम्मद अकरम व दाउदनगर प्रखंड के जिनोरिया गांव के मो. नरूलाह बताये जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने तीनों दोस्तों की मौत की सूचना उनके घरों पर दी में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा गया. आसपास के गांववाले पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि दाउदनगर के नरूलाह, औरंगाबाद निवासी मो. अकरम व गया जिला के चाकंद निवासी मो. असलम घर से घूमने निकले हुए थे. छत्तीसगढ़ में एक पत्थर लदे ट्रक की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गयी.
तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को दे दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दाउदनगर बीडीओ जफर इमाम व करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया. मृतक की पत्नी रेहाना खातून को राशि का चेक दिया गया. राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सोनू शर्मा आदि ने भी मृतक के घर पहुंच कर रिवार को सांत्वना दी है.

Next Article

Exit mobile version