23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभावती में आॅन-काॅल एनेसथेटिस्ट को मंजूरी, अब हो सकेगा आॅपरेशन

गया : प्रभावती अस्पताल में अब प्रसव व अन्य प्रकार के आॅपरेशन हो सकेंगे. सिविल सर्जन डाॅ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने अस्पताल के लिए आॅन काॅल एनेसथेटिस्ट (एनेसथिसिया डाॅक्टर) को मंजूरी दे दी है. सिविल सर्जन द्वारा प्रभावती अस्पताल अधीक्षक को जारी पत्र में इसकी जानकारी दी गयी है. इसके मुताबिक ऑपरेशन के लिए वैसे […]

गया : प्रभावती अस्पताल में अब प्रसव व अन्य प्रकार के आॅपरेशन हो सकेंगे. सिविल सर्जन डाॅ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने अस्पताल के लिए आॅन काॅल एनेसथेटिस्ट (एनेसथिसिया डाॅक्टर) को मंजूरी दे दी है. सिविल सर्जन द्वारा प्रभावती अस्पताल अधीक्षक को जारी पत्र में इसकी जानकारी दी गयी है. इसके मुताबिक ऑपरेशन के लिए वैसे एनेसथेटिस्ट को आॅन – काॅल रखा जाये जो किसी सरकारी संस्थान में कार्यरत नहीं हो.
अस्पताल मैनेजर विमलेश कुमार ने बताया कि प्रभावती अस्पताल से चिकित्सा पदाधिकारी पद से सेवानिवृत डाॅ रामनरेंद्र प्रसाद को आॅन-काॅल पर रखा गया है. उन्होंने इसके लिए मंजूरी दे दी है. आॅपरेशन के लिए मरीज आने पर उन्हें काॅल कर बुलाया जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि एनेसथेटिस्ट की व्यवस्था हो जाने से अब अस्पताल में प्रसव व अन्य आॅपरेशन हो सकेंगे.
मेडिकल कॉलेज भेजे जाते थे मरीज : प्रभावती अस्पताल में एनेसथेटिस्ट के नहीं होने से बीते ढाई महीने से सभी प्रकार के आॅपरेशन बंद हैं. यहां अपने वाले मरीजों को जय प्रकाश नारयण अस्पताल अथवा मगध मेडिकल काॅलेज जाने की सलाह दी जाती है.
अभी तक यहां केवल एक महिला चिकित्सक (डाॅ शंकुतला नाग) थीं, अब यहां एक और चिकित्सक (डाॅ सुषमा वर्मा) को नियुक्त किया गया है. दो महिला चिकित्सकों के साथ आॅन काॅल एनेसथेटिस्ट के मिल जाने से अब यहां मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सेवा मिल सकेगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि जरूरत पड़ी तो गुरुवार से यहां आॅपरेशन शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें