सोनडीहा गैंगरेप के दो आरोपितों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

गया : सोनडीहा गैंगरेप मामले में जेल जा चुके 15 आरोपितों में से कमलदह के रहनेवाले कारू पासवान व रामू पासवान ने कोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस पर रिमांड के दौरान मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने रविवार को ही कारू पासवान, रमेश पासवान व रामू पासवान को पूछताछ के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 6:39 AM
गया : सोनडीहा गैंगरेप मामले में जेल जा चुके 15 आरोपितों में से कमलदह के रहनेवाले कारू पासवान व रामू पासवान ने कोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस पर रिमांड के दौरान मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने रविवार को ही कारू पासवान, रमेश पासवान व रामू पासवान को पूछताछ के बाद रिमांड की अवधी पूरा होने पर जेल भेज दिया था.
तीनों आरोपितों में कारू पासवान व रामू पासवान ने अपने आवेदन में कहा है कि पुलिस ने रिमांड के दौरान उनकी निर्दयतापूर्वक पिटाई की है. इस स्थिति में बिना इलाज के जेल जाने के स्थिति में नहीं हैं. पुलिस ने पूछताछ के दौरान अपराध में जबरदस्ती संलिप्तता कबूल करने के लिए इस तरह पिटाई की है कि शरीर के अंदरूनी भागों में गंभीर चोटें आयी हैं. गौरतलब है कि दोनों आरोपितों ने छह व सात जुलाई को कोर्ट में सरेंडर किया था.
अदालत ने दोनों पक्षों की ओर से बहस सुनने के बाद जेल अधीक्षक से इस मामले में पूरी रिपोर्ट देने को कहा है. गौरतलब है कि 13 जून को बाजार से खरीदारी कर लौटते समय कोंच थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव के पास अपराधियों ने एक परिवार के साथ लूटपाट की और मां व बेटी के साथ गैंगरेप किया था. सोनडीहा के शिवम, गौरव, मंगरौर के दीपक पासवान, कमलदह के नीतीश पासवान, निर्भय पासवान, बबलू पासवान, भोला पासवान, कारू पासवान, रामू पासवान, हृदय पासवान, नवलेश पासवान, रमेश पासवान, उमेश पासवान, प्रकाश पासवान, उपेंद्र पासवान इस मामले में जेल में बंद हैं.

Next Article

Exit mobile version