गया : शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अग्रसर रहा ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल
गया : ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल नो फोकस शिक्षा पद्धति के रूप में काम करता है. स्कूल के डायरेक्टर प्रभुनंदन प्रसाद ने बताया कि इस विद्यालय की स्थापना 1973 में विद्या विकास निकेतन के नाम से किया गया था. उस काल में एक ही विद्यालय अंग्रेजी माध्यम का मिडिल स्कूल था. ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल […]
गया : ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल नो फोकस शिक्षा पद्धति के रूप में काम करता है. स्कूल के डायरेक्टर प्रभुनंदन प्रसाद ने बताया कि इस विद्यालय की स्थापना 1973 में विद्या विकास निकेतन के नाम से किया गया था. उस काल में एक ही विद्यालय अंग्रेजी माध्यम का मिडिल स्कूल था. ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल के नाम से शहर में अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय 1974 में शुरू की गयी थी. इस विद्यालय ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का ध्यान में रखा. शिक्षा के जगत में हमेशा अग्रसर रहा. विद्यार्थियों को घर से लाने व पहुंचाने के लिए 1973 में रिक्शा और 1974 में स्कूल बस की सुविधा थी. विद्यालय सीबीएसई से 1994 में सेकेंडरी और 1995-96 में सीनियर सेकेंडरी की मान्यता प्राप्त की.
राज्यपाल ने किया था स्कूल भवन का शिलान्यास : 14 जनवरी 1996 में राज्यपाल डॉ एआर किदवई ने भवन का शिलान्यास किया था. सीबीएसई के स्कूलों में पहली बार एनसीसी को इस स्कूल में 2003 में शुरू किया गया. 1995 में पहली बार बिहार-झारखंड के सीबीएसइ स्कूल में कॉमर्स विषय की व्यवस्था की गयी. 2000 में स्कूल को एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुआ. इस स्कूल का विद्यार्थी सीबीएसइ में टॉपर हुआ.
देश विदेश में अच्छे पदों पर पोस्टेड हैं स्टूडेंट्स : स्कूल के छात्रों ने आइएएस, आइपीएस, सुप्रीम कोर्ट के अच्छे वकील साथ ही देश-विदेश में अच्छे पदों पर सुशोभित हैं. स्कूल का एक ही लक्ष्य रहा है कि उच्च कोटि की शिक्षा, अनुशासन, चरित्र निर्माण, भारतीय संस्कृति व अपनी मातृभाषा के साथ स्वत: अध्ययन में स्कूल की ओर शुरू से ध्यान दिया गया है.
मिलती है प्रतियोगिता परीक्षा की शिक्षा
स्कूल में अच्छी शिक्षा व कोचिंग द्वारा विद्यार्थी को 12वीं कक्षा के उपरांत मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, एनडीए व प्रशासनिक सेवा की तैयारी करायी जा रही है. विद्यार्थियों का वर्ग नौ बजे सुबह से एक बजे तक सिलेबस, दो बजे से पांच बजे शाम तक कोचिंग व एक से दो बजे लंच के लिए समय निर्धारित किया गया है.