अब गया जंक्शन पर महिला एसएम करेंगी ट्रेनों को ऑपरेट
महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए रेलवे अधिकारी गंभीर रोहित कुमार सिंह गया : गया जंक्शन के किस प्लेटफॉर्म पर कौन-सी ट्रेन आयेगी और कौन ट्रेन कब रवाना होगी, इसकी कमान भी महिलाएं ही संभालेंगी. मुगलसराय रेलमंडल ने इसके लिए कवायद तेज कर दी है. दो महिला एसएम (स्टेशन मास्टर) को धनबाद में ट्रेनिंग दी […]
महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए रेलवे अधिकारी गंभीर
रोहित कुमार सिंह
गया : गया जंक्शन के किस प्लेटफॉर्म पर कौन-सी ट्रेन आयेगी और कौन ट्रेन कब रवाना होगी, इसकी कमान भी महिलाएं ही संभालेंगी. मुगलसराय रेलमंडल ने इसके लिए कवायद तेज कर दी है. दो महिला एसएम (स्टेशन मास्टर) को धनबाद में ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्हें ट्रेन व सिग्नल ऑपरेट करने की जानकारी दी जा रही है. बताया गया है कि जल्द ही दो महिला स्टेशन मास्टर की तैनाती की जायेगी.
रेलवे सभी विभाग में 60 फीसदी महिलाओं को तैनात करेगा. महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक और प्रयास है. इससे पूर्व रेलवे के कई आरक्षण केंद्रों के साथ ट्रेनों की टिकटिंग महिलाओं द्वारा पूर्व से ही संचालित की जा रही है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं को सम्मान, अधिकार, आर्थिक अवसर सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों ने विभिन्न योजनाएं लागू की हैं. महिलाओं का सशक्तीकरण सरकार की प्राथमिकता है.
दोनों महिला एसएम को ट्रेनिंग पूरा करने के बाद पहली पोस्टिंग गया रेलवे स्टेशन पर दिया जायेगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही गया रेलवे स्टेशन के पीए ऑफिस में ट्रेन ऑपरेट करने के लिए तैनात किया जायेगा. इसी माह में दो महिला एसएम को गया रेलवे स्टेशन पर तैनात किया जायेगा.