झाझा के मेकैनिक के साथ छिनतई, एक गिरफ्तार
दो फरार, गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन मोबाइल, चाकू सहित अन्य सामान जब्त गया : गया रेलवे स्टेशन स्थित वाशिंग पिट यार्ड के पास से गुरुवार की रात ट्रेनों की मेंटेनेंस करनेवाले मेकैनिक के साथ तीन अपराधी छिनतई कर भाग निकले. मेकैनिक की पहचान झाझा के रहनेवाले मोहन कुमार के रूप में की गयी […]
दो फरार, गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन मोबाइल, चाकू सहित अन्य सामान जब्त
गया : गया रेलवे स्टेशन स्थित वाशिंग पिट यार्ड के पास से गुरुवार की रात ट्रेनों की मेंटेनेंस करनेवाले मेकैनिक के साथ तीन अपराधी छिनतई कर भाग निकले. मेकैनिक की पहचान झाझा के रहनेवाले मोहन कुमार के रूप में की गयी है. पीड़ित ने इसकी जानकारी आरपीएफ व जीआरपी को दी.
सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी व रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने गया जंक्शन पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान डेल्हा बस स्टैंड के पास से एक अपराधी को गिरफ्तार किया. वहीं अन्य दो अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी की पहचान डेल्हा के रहनेवाला मुन्ना रविदास के रूप में की गयी है. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन मोबाइल, चाकू सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं. मेकैनिक ने रेल थाना में मुन्ना रविदास सहित अन्य अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीड़ित ने बताया कि वह यार्ड के पास ट्रेन में मेंटेनेंस का काम कर बुधवार की रात दो बजे लौट रहे थे कि अचानक तीन अपराधियों ने उनका मोबाइल व अन्य कागजात छीन कर भाग गये. उन्होंने इसकी सूचना आरपीएफ व जीआरपी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया.
फरार अपराधियों के पकड़ने के लिए हुई छापेमारी : गिरफ्तार अपराधी मुन्ना रविदास ने फरार दो अन्य अपराधियों के बारे में पुलिस को बताया है.
लेकिन, पुलिस कुछ बताने से इन्कार कर रही है. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए डेल्हा बस स्टैंड, कुजापी, लोको कॉलोनी, मार्शलिंग यार्ड सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गयी. लेकिन, अारोपित पुलिस की पकड़ से फरार हैं.
यार्ड के पास करता था चोरी : पुलिस ने बताया कि डेल्हा का रहनेवाला मुन्ना रविदास वाशिंग पिट, यार्ड, लोको कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर चोरी करता था. बताया जाता है कि वह चोरी कर डेल्हा की ओर भाग जाता था. आये दिन यार्ड के साथ चोरी की घटनाएं हो रही हैं. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उक्त स्थानों पर दो जवानों के साथ एक पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है.