गया : सस्पेंस खत्म, गया में अब बिजली का सरकारी राज

गया : इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्पेशल लीव पीटीशन (एसएलपी) को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसके साथ ही गया जिले में कंपनी की बिजली गुल हो गयी और सरकारी राज शुरू हो गया. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान न्यायालय ने इंडिया पावर व साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2018 9:57 AM
गया : इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्पेशल लीव पीटीशन (एसएलपी) को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसके साथ ही गया जिले में कंपनी की बिजली गुल हो गयी और सरकारी राज शुरू हो गया. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान न्यायालय ने इंडिया पावर व साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के वकीलों की दलीलों को सुना. इसके बाद न्यायालय ने इंडिया पावर द्वारा दायर एसएलपी को निराधार मानते हुए खारिज कर दिया. गौरतलब है कि बिहार के ऊर्जा विभाग ने इंडिया पावर के करार को गया से खत्म कर दिया है.
चार जुलाई को एसबीपीडीसीएल ने गया में सभी काम-काज को अपने निर्देशन में ले लिया. इस निर्णय के लिए खिलाफ इंडिया पावर प्रबंधन ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर किया था. इधर, बीते चार जुलाई से शहर में बिजली व्यवस्था का पूरा काम एसबीपीडीसीएल देख रही है. सभी कार्यालयों पर बिल जमा लिये जा रहे हैं. एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक आर लक्ष्मणन ने दावा किया है कि सरकारी स्तर पर मिलने वाली बिजली प्राइवेट कंपनी से बेहतर होगी.

Next Article

Exit mobile version