25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम से अलीपुर का पुल चालू करवाने की मांग

मानपुर: गुरुवार की सुबह महकार गांव से गया शहर जाने के दौरान सीएम का काफिला मानपुर बाजार में प्रवेश करता है और बागेश्वरी मंदिर के समीप आकर रुक जाता है. यहां पर सीएम के स्वागत में खड़े मानपुर के सौकड़ो महिला-पुरुष उनका अभिनंदन करते हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने मगही भाषा में सीएम से […]

मानपुर: गुरुवार की सुबह महकार गांव से गया शहर जाने के दौरान सीएम का काफिला मानपुर बाजार में प्रवेश करता है और बागेश्वरी मंदिर के समीप आकर रुक जाता है. यहां पर सीएम के स्वागत में खड़े मानपुर के सौकड़ो महिला-पुरुष उनका अभिनंदन करते हैं.

इस दौरान कुछ लोगों ने मगही भाषा में सीएम से अलीपुर के सामने फल्गु नदी पर बने नये पुल को जल्द चालू कराने की मांग की.

मनोज यादव, अनिल स्वर्णकार, उमा शंकर पांडेय, रामलखन प्रसाद व कारू मांझी समेत कई लोगों ने कहा, ‘सीएम साहेब, अलीपुर के पास नैयका पुलवा बनके तैयार हो गेलक्ष् हे, ओकर संपर्क सड़क के काम बाकी हइ, जल्दी से ओकरा बनवा देथिन, हमनी के गया-पटना आवे-जाये में असानी होतइ, गया में लोहवा पुलवा के तोड़ के छौ लेन के पुल बन रहलक्ष् हे, ओकरा बने में काफी समय लगतइ, आवे-जाये के लिए जे डाइवरसनवा बनलक्ष् हे, उ अब हीये से टूट रहलक्ष् हे, बरसतवा में अगर डइवरसनवा टूट गेलक्ष् त गया जाये में बड़ी परेशानी होतइ’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें