.तो विदा हो जायेंगे बिजली कर्मचारी

गया: इंडिया पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) एक जून से बिजली व्यवस्था की पूरी जिम्मेवारी संभालने के बाद गया व बोधगया में कार्यरत बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कब तक गया में रहेंगे, इसका फैसला आइपीसीएल के अधिकारी ही करेंगे. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के चेयरमैन सह एमडी संदीप पौंड्रिक ने प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 10:54 AM

गया: इंडिया पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) एक जून से बिजली व्यवस्था की पूरी जिम्मेवारी संभालने के बाद गया व बोधगया में कार्यरत बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कब तक गया में रहेंगे, इसका फैसला आइपीसीएल के अधिकारी ही करेंगे.

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के चेयरमैन सह एमडी संदीप पौंड्रिक ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि गया व बोधगया क्षेत्रों में काम करने वाले बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को तबादला (ट्रांसफर) किया जायेगा. ट्रांसफर के समय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह आइपीसीएल पर निर्भर करता है कि कब तक कंपनी को उनसे काम लेने के जरूरत है. जब कंपनी को इनकी जरूरत नहीं होगी. धीरे-धीरे सभी का ट्रांसफर कर दिया जायेगा.

गौरतलब है कि आइपीसीएल के सीइओ सिद्धार्थ मेहता ने 26 फरवरी को शहर के आइएमए हॉल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि उनके वर्क सिस्टम में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारी की कोई जगह नहीं है. उनके पास जरूरत के अनुसार दक्ष अधिकारी व कर्मचारी उपलब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version