आपूर्ति दुरुस्त करने का दावा
गया: गया व बोधगया क्षेत्रों में एक जून से बिजली व्यवस्था की पूरी जिम्मेवारी इंडिया पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) अपने हाथों में ले लेगी. 31 मई की रात 12 बजे से कंपनी बिजली की पूरी जिम्मेवारी संभालेगी. एक मार्च से अभी तक आइपीसीएल गया व बोधगया क्षेत्रों में सिर्फ मेंटेनेंस का काम कर रही है, […]
गया: गया व बोधगया क्षेत्रों में एक जून से बिजली व्यवस्था की पूरी जिम्मेवारी इंडिया पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) अपने हाथों में ले लेगी. 31 मई की रात 12 बजे से कंपनी बिजली की पूरी जिम्मेवारी संभालेगी.
एक मार्च से अभी तक आइपीसीएल गया व बोधगया क्षेत्रों में सिर्फ मेंटेनेंस का काम कर रही है, क्योंकि कंपनी ने सिर्फ मेंटेनेंस पार्ट का ही टेकओवर किया था.
गुरुवार को समाहरणालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के चेयरमैन सह एमडी संदीप पौंड्रिक ने कहा कि गया व बोधगया में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए आइपीसीएल को जिम्मेदारी दी गयी है. एक जून को कंपनी पूरी तरह बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल लेगी.
आइपीसीएल के एजीएम राकेश रंजन ने बताया कि कंपनी एक जून से गया व बोधगया की बिजली व्यवस्था की पूरी जिम्मेवारी अपने हाथों में लेने के लिए तैयार है. इनपुट मीटर लगाने का काम पूरा हो चुका है. पूरी कोशिश की जायेगी कि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो. इसके लिए बिजली विभाग के कार्यालय में कस्टमर सेंटर बनाये गये हैं.
यहां बनाये गये कस्टमर सेंटर : चंदौती, गांधी मैदान, गोल पत्थर, बोधगया, मानपुर, वजीरगंज.