डीएम व एसएसपी आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर 57 लाख की हुई डकैती
गया : शहर में सुरक्षित क्षेत्र माने जानेवाले एसएसपी व डीएम आवास से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक घर में गार्डों को बंधक बना कर डकैतों ने लगभग 57 लाख रुपये की डकैती कर ली. घटना सोमवार की देर रात की बतायी जाती है. अधिकारियों के नाक तले हुई इस डकैती ने पुलिस […]
गया : शहर में सुरक्षित क्षेत्र माने जानेवाले एसएसपी व डीएम आवास से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक घर में गार्डों को बंधक बना कर डकैतों ने लगभग 57 लाख रुपये की डकैती कर ली. घटना सोमवार की देर रात की बतायी जाती है. अधिकारियों के नाक तले हुई इस डकैती ने पुलिस प्रशासन को हिला कर रख दिया है. अधिकारी एक टीम का गठन कर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की बात कर रहे हैं. मकान गिरधारी फोर्ड, सॉल्यूशन होंडा व दो पेट्रोल पंपों के मालिक अनुराग पोद्दार का बताया जाता है.
अनुराग पोद्दार ने बताया कि शुक्रवार की शाम पत्नी के साथ दिल्ली में इलाज करा रहे पिता को देखने गये थे. घर की रखवाली के लिए पहले से ही दो प्राइवेट गार्ड तैनात हैं. सोमवार की देर रात करीब डेढ़-दो बजे मकान की बाउंड्री फांद कर सात-आठ डकैत घुसे और दोनों गार्डों को हथियार के बल पर हाथ-पैर बांध कर मुर्गा बना दिया. सुबह में पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी घर पर पहुंचा, तो देखा कि गैरेज में गार्डों को बांध कर छोड़ दिया गया है. मेन गेट का ताला टूटा हुआ है.
गार्डों का उसी कर्मचारी ने हाथ-पैर खोला. उसके बाद उन्हें दिल्ली फोन कर सूचना दी. इसके बाद मंगलवार को गया पहुंचा हूं. यहां पहुंच कर देखा, तो पाया कि घर में रखे हीरा, सोना व चांदी के करीब 50 लाख के जेवरात, पांच लाख रुपये नकद व 1500 अमेरिकन डॉलर डकैत अपने साथ ले गये हैं. उन्होंने बताया कि डकैतों ने मेन गेट का ताला तोड़ने के बाद तीन कमराें का ताला तोड़ा आैर वहां रखे अलमारी को तोड़ कर डकैती की.
सिर्फ जेवरात व नकदीवाली अलमारी को खंगाला : पोद्दार के घर में डकैत घुसे] तो सिर्फ जेवरात व नकदीवाले अलमारी को खंगाला. परिजनों ने बताया कि घर के नीचे में बुटिक चलता था. यहां कीमती-कीमती साड़ी व कपड़े रखे हुए थे. लेकिन, डकैतों ने इन कपड़ों व अन्य सामान को अपने साथ नहीं ले गये. अनुराग पोद्दार ने बताया कि उनका एक भाई अभिनव पोद्दार अमेरिका में रहते हैं और उन्होंने ने ही अमेरिकी डॉलर गिफ्ट में दिये थे. उसे भी डकैत अपने साथ ले गये.
सबसे बड़ी बात है कि घर के दक्षिण की ओर कचहरी-गया कॉलेज रोड, पश्चिम की ओर पुलिस लाइन जानेवाला रोड है. दोनों ही रोड में लोगों का रातभर आना-जाना लगा रहता है. हाल के दिनों में शहर में बंद घर में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं. लेकिन, कई महीनों बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस लाइन मोड़ पर व घर के सामने ही कई तरह की खाद्य सामग्री बेचने के लिए देर रात तक ठेला-खोमचा लगाया जाता है और यहां कई तरह के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है.
पुलिस कर रही छापेमारी
सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि डकैती की घटना में शामिल लोगों को पहचानने के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज से अब तक डकैतों का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि इसके बाद भी पुलिस कुछ को चिह्नित कर पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
घर के आगे में लगे सीसी कैमरे को भी तोड़ डाला
डकैत घर के आगे में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बाउंड्री के अंदर आते ही डकैतों ने सीसीटीवी के तार को ही काट डाला. गार्ड विपिन कुमार ने बताया कि सात-आठ आदमी आये और मारपीट करते हुए कहा कि हल्ला करोगे, तो जान मार देंगे. उसके बाद हम दोनों का पैर-हाथ बांध कर मुर्गा बना दिया. उसके बाद घर में लूटपाट की.
सात-आठ में कुछ मुंह में कपड़ा बांधे थे, तो कई का खुला चेहरा भी था. हमलोग किसी को ढंग से देख नहीं पाये. कुमार ने बताया कि सुबह में खाना बनाने के लिए पेट्रोल पंप का कर्मचारी बुलाने पहुंचा तब जाकर हमलोगों को आजाद कराया. हमलोग इतना डर गये थे कि कुछ अधिक उन लोगों को देख भी नहीं सके.