10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल्गु नदी में पानी आ जाने से जलस्तर बढ़ने की जगी आस

गया : बीते 24 घंटे से गया शहर में हो रही रिमझिम बारिश के बाद बुधवार काे फल्गु नदी में पानी का बहाव शुरू हो गया है. फल्गु नदी में पानी के बहाव शहर के विभिन्न इलाकों में नीचे चले गये भू-जलस्तर में पुनः सुधार होने की लोगों में आस जगी है. इस साल भीषण […]

गया : बीते 24 घंटे से गया शहर में हो रही रिमझिम बारिश के बाद बुधवार काे फल्गु नदी में पानी का बहाव शुरू हो गया है. फल्गु नदी में पानी के बहाव शहर के विभिन्न इलाकों में नीचे चले गये भू-जलस्तर में पुनः सुधार होने की लोगों में आस जगी है. इस साल भीषण गर्मी पड़ने से गया शहर के पश्चिमी व उत्तरी क्षेत्रों का भू-जलस्तर काफी नीचे चला गया था. इन क्षेत्रों में जल संकट काफी बढ़ गया था. इससे जिन क्षेत्रों में भू-जलस्तर नीचे चला गया था वह पुनः रिचार्ज होना शुरू हो गया है.
जलस्तर के ऊपर आने से शहरवासियाें काे काफी राहत मिलेगी. उनके सूखे चापाकलाें से पानी मिलने लगेगा. बारिश से आमजनों को कड़ी धूप व गर्मी से भी राहत मिली है. उधर फल्गु में पानी आने से पंडाें व पिंडदान के लिए गया आये श्रद्धालुआें में भी खुशी देखी गयी. अब वह प्रवाहित जल से अपने पितराें का तर्पण कर सकेंगे.
इधर फल्गु नदी में पानी आने के बाद किसानों के मुरझाये चेहरों पर खुशियां उभरने लगी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जरूरत की तुलना में वर्षा काफी कम होने से इस बार किसान अपने कृषि योग्य भूमि में अब तक रोपनी नहीं कर सके थे. फल्गु नदी में पानी आने से उन्हें भी रोपनी में अब काफी सुविधा हो सकेगी.
पटवन की भी बढ़ी संभावना : फल्गु नदी में पानी आने से सिंचाई व पटवन की भी संभावना बढ़ गयी है. फल्गु नदी के आसपास के कृषि योग्य भूमि में जहां अब तक रबी फसल की रोपनी अब तक नहीं हो सकी थी, वहां अब किसानों द्वारा रोपनी का काम शुरू किया जा सकता है. इसके साथ ही पटवन व सिंचाई की संभावना भी काफी बढ़ गयी है.
38.2 मिलीमीटर हुई बारिश : मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक मौसम विभाग के अनुसार 38.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके साथ ही बुधवार को भी रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रही है.लगातार हो रही इस बारिश से शहर की कई सड़कों पर जलजमाव हो गया. सड़कों पर जलजमाव होने कारण आमजनों को आने-जाने में भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ी हैं.
बिजली का पोल गिरा, सप्लाई बाधित
बोधगया. लंबे इंतजार के बाद बुधवार की शाम को मुहाने नदी में उफनता हुआ पानी आया. पानी की रफ्तार काफी तेज थी व इस दौरान नदी पार कर रहे पूर्वी बोधगया के लोगों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. नदी के दोनों तटों को संपर्क करते हुए अचानक तेज रफ्तार से काफी मात्रा में पानी का बहाव आ जाने से बुधवार की शाम को नदी के पूर्वी तट के आस पास रहने वाले लोगों को अपने गांव तक पहुंचने के लिए दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ा. हालांकि, इस कारण किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ, पर पानी की तेज धार के कारण मुहाने नदी में गाड़ा गया बिजली का 11 हजार वोल्ट का पोल उखड़ कर नदी में जा गिरा.
नदी के पूर्वी तट पर स्थित छांछ, मोराटाल, बतसपुर आदी गांवों में इस कारण बिजली संकट पैदा हो गया है. किसानों का कहना है कि पोल के गिर जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. बिजली के अभाव में डीजल पंप नहीं चलने से अब धान रोपनी के लिए पानी की समस्या खड़ी हो सकती है.
नदी किनारे रहनेवालों के लिए अलर्ट जारी
गया. फल्गु नदी में आये पानी और तेज प्रवाह को लेकर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने अलर्ट जारी लोगों से नदी में नहीं जाने की अपील की है. उन्होंने नगर, बोधगया, मानपुर व बेलागंज के अंचल अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है. एसडीओ की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 24 जुलाई को रात में लगातार हुई बारिश के बाद नदी में पानी आ गया है और बहाव भी तेज है.
सामान्यत: नदी सूखी रहती है और लोग भी उसी को ध्यान में रख कर अपना काम करते हैं. ऐसे में अचानक से आये परिवर्तन के बाद सतर्कता जरूरी है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नदी किनारे लाउड स्पीकर लगा कर लोगों को नदी में नहीं जाने की अपील करें. अक्सर यह देखा जाता है कि पानी आने के बाद बच्चे व युवक नदी में जल क्रीड़ा करने उतर जाते हैं, यह खतरनाक सिद्ध हो सकता है. एसडीओ ने कहा कि आपदा प्रबंधन के मानक को ध्यान मे रखते हुए लोगों को सजग किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें