स्कूली बस पर हमला शीशे तोड़े, बच्चे जख्मी

बोधगया : बोधगया के सुजाता बाइपास रोड में राजापुर के पास शुक्रवार की रात करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार युवकों ने एक बस पर हमला बोल दिया व बस के शीशे तोड़ डाले. शीशे टूटने के कारण बस में सवार स्कूली बच्चे भी मामूली रूप से घायल हो गये. उन्हें पुलिस ने पीएचसी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 4:11 AM
बोधगया : बोधगया के सुजाता बाइपास रोड में राजापुर के पास शुक्रवार की रात करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार युवकों ने एक बस पर हमला बोल दिया व बस के शीशे तोड़ डाले. शीशे टूटने के कारण बस में सवार स्कूली बच्चे भी मामूली रूप से घायल हो गये. उन्हें पुलिस ने पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया. दरअसल, पाली स्थित एक स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के तहत राजगीर के बाद बोधगया पहुंचे थे.
वापसी के दौरान सुजाता बाइपास रोड में एक बाइक सवार युवकों को बस चालक ने साइड नहीं दिये जाने के कारण युवक उग्र हो गये व राजापुर के पास ओवरटेक कर बस को रोक लिया. इस दौरान बस से बाइक को ठोकर भी लगी. इससे गुस्साये युवकों ने बस को रोक लिया व गाड़ी के शीशे तोड़ डाले.
हालांकि, मौका देख कर कर बस का ड्राइवर फरार हो गया व बस में सवार बच्चे अचानक हुए हमले से घबरा कर चिल्लाने लगे. सूचना पर बोधगया पुलिस मौके पर पहुंची व स्थिति को नियंत्रित किया .थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने बताया कि बस पर हमला करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version