मॉनसून मेहरबान किसान गदगद

मुजफ्फरपुर : देर से ही सही, माॅनसून के मेहरबान होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बीते दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों की खुशियां लौटने लगी हैं. खेत में अब हरियाली दिखने लगी है. खेतों में पानी का जमाव होने से किसान काफी राहत महसूस कर रहे हैं. शुक्रवार को सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 4:22 AM
मुजफ्फरपुर : देर से ही सही, माॅनसून के मेहरबान होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बीते दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों की खुशियां लौटने लगी हैं. खेत में अब हरियाली दिखने लगी है. खेतों में पानी का जमाव होने से किसान काफी राहत महसूस कर रहे हैं. शुक्रवार को सुबह से ही बादल उमड़-घुमड़ रहे थे.
दोपहर 12 बजे के बाद कभी रुक-रुककर, तो कभी झमाझम बारिश होती रही. शाम को कुछ देर तक मूसलधार बारिश हुई. देर शाम तक 16.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग पूसा की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, उत्तर बिहार के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर सामान्य बारिश होगी. इस दौरान 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूरबा हवा चलेगी.
धान की रोपनी में आयी तेजी
प्रखंडों में धान का बिचड़ा लगाने व रोपनी में तेजी आयी है. अबतक जिले में 12,546 हेक्टेयर में बिचड़ा व 30,647 हेक्टेयर में धान की रोपनी की गयी है. 14,600 हेक्टेयर में बिचड़ा लगाने का लक्ष्य निर्धारित था. वहीं, एक लाख 46 हजार हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य जिले में निर्धारित है. सब्जी की फसल के लिए भारी बारिश नुकसानदेह हो सकती है. विशेष रूप से लत्तीदार लौकी, नेनुआ, परवल व झिंगनी का फलन कम होने से सब्जी महंगी हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version