ठेकेदार को काली सूची में डालने का निर्देश
टिकारी : नगर पंचायत के अध्यक्ष कक्ष में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में पूर्व की सशक्त स्थायी समिति के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के लिये पारित प्रस्ताव को पूरा करने पर सहमति बनी. सशक्त स्थायी समिति द्वारा वार्ड ग्यारह में सड़क निर्माण के लिए पारित प्रस्ताव को संशोधित करते हुए कहा […]
टिकारी : नगर पंचायत के अध्यक्ष कक्ष में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में पूर्व की सशक्त स्थायी समिति के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के लिये पारित प्रस्ताव को पूरा करने पर सहमति बनी. सशक्त स्थायी समिति द्वारा वार्ड ग्यारह में सड़क निर्माण के लिए पारित प्रस्ताव को संशोधित करते हुए कहा गया कि उक्त सड़क को स्टेट प्लान के तहत बनाया जा रहा है, इस कारण संशोधित किया गया.
नगर पंचायत क्षेत्र में खिसक रहे जल स्तर पर मौजूद वार्ड पार्षदों ने चिंता जताते हुए तत्काल जल संचय के प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया़ इसके अलावा नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क व नाली निर्माण में बरती गयी अनियमितता पर संवेदक को काली सूची में दर्ज किये जाने का निर्देश अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को बोर्ड की बैठक में दिया गया.
कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण
वहीं कार्य निष्पादन में कनीय अभियंता की घोर लापरवाही के कारण कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा गया है. वार्ड दो में हो रहे विकास कार्य में अनियमितता पर रोक लगा दी गयी. इस बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने की.